रविवार, 18 जुलाई 2010

कौन बसंती धो गई नदी में अपने गाल : ज़फ़र गोराखपुरी


दोहे पर विचार-विमर्श


हिंदी में ‘ग़ज़ल’ और उर्दू में ‘दोहा’ कभी-कभी विवाद का विषय बन जाते हैं। इस मुद्दे पर बहस, तकरार और झड़पें हो चुकी हैं। मुझे लगा कि क्यों न इस मुद्दे पर बुज़ुर्गों की राय ले ली जाए। मुंबई में ज़फ़र गोरखपुरी और नक़्श लायलपुरी का शुमार सबसे वरिष्ठ शायरों में किया जाता हैं। दोहे पर इनकी राय पेश करते हुए मैं सभी पाठकों, कवियों और शायरों से अनुरोध करता हूं कि कृपया मिलजुल कर इस चर्चा को आगे बढ़ाएं। मगर इसके लिए अपनी उत्तेजना पर क़ाबू रखते हुए सह्रदयता, विनम्रता और धीरज से काम लें ताकि रचनात्मकता का भला हो सके।

दोहे में दोहे का अनुशासन ज़रुरी है -ज़फ़र गोराखपुरी


हिंदुस्तान में कबीर, रहीम, मीरां, तुलसी आदि के दोहों की एक समृद्ध परंपरा है । अमीर खुसरो ने भी दोहे लिखे हैं मसलन-

गोरी सोवे सेज पर ,मुख पर डारे केस ।
चल खुसरो घर आपने रैन हुई चहुं देस ।।



दोहे का छंद तेरह और ग्यारह मात्राओं में बंटा हुआ है। अगर इसमें एक भी मात्रा कम या ज़्यादा होती है तो वह दोहा नहीं रह जाता। पाकिस्तान में शायरों ने दोहा लिखने के लिए अलग बहर ( छंद) का इस्तेमाल किया। उसमें तेरह और ग्यारह मात्राओं का अनुशासन नहीं है हिंदुस्तान में भी कई शायरों ने उनका अनुकरण किया। मगर वैसी रचनाओं को ‘दोहा’ घोषित कर देने से उन्हें ‘दोहा’ नहीं माना जा सकता। उन्हें दोहा घोषित करने के बजाय मतला, मुखड़ा, मिनीकविता या मुक्तक जैसा ही कोई नाम देना ठीक होगा।

दोहा बहुत ख़ूबसूरत विधा है। हमें इसकी शुद्धता बरकरार रखनी चाहिए। दोहे में छंद के अनुशासन के साथ ही प्रभावशाली कथ्य और आम फहम भाषा का भी होना ज़रुरी है। अरबी, फ़ारसी या संस्कृत के कठिन शब्दों में दोहा लिखना दोहे के साथ अन्याय करना है। सहजता, सरलता और तर्क संगत बात दोहे में ज़रुरी है और यह बात तेरह- ग्यारह मात्राओं की बंदिश के साथ होनी चाहिए ।

ज़फ़र गोरखपुरी के दोहे

कौन बसंती धो गई, नदी में अपने गाल ।
तट ख़ुशबू से भर गया, सारा पानी लाल ।।

मेंहदी ऐसी रच सखी, आज हथेली थाम ।
लाल लकीरें जब मिलें, उभरे पी का नाम ।।

पी ने भीगी रैन में, आज छुआ यूं अंग ।
नैनों में खिल खिल गए, धनक के सातों रंग ।।

साजन को जल्दी सखी,मन है कि उमड़ा आय ।
कांटा समय के पांव में, काश कोई चुभ जाय ।।

आंगन चंचल नंद-सा, घर है ससुर समान ।
भीत अंदर दो खिड़कियां, ज्यों देवरान जेठान ।।

जन गणना के काम से, अफ़सर आया गांव ।
लाज आए लूं किस तरह, सखी मैं उनका नांव ।।

रैन सखी बरसात की, निंदिया उड़ उड़ जाय ।
थमें ज़रा जो बूंदिया, चूड़ी शोर मचाय ।।

साजन ने तन यूं हुआ, जैसे कोई चोर ।
सुन पाई न मैं सखी, सांसों का भी शोर ।।

मन में पिय के नेह का, चुभा ये कैसा तीर ।
मैके जाने की घड़ी, और आंखों में नीर ।।

गुज़रा घर के पास से, कौन सजिल सुकुमार ।
बिन होली के दूर तक,रंगों की बौछार ।।


दोहे पर बंदिश परवाज़ को रोकने की कोशिश है -नक्श़ लायल पुरी

दोहा हिंदी की देन है जिसमें तेरह और ग्यारह मात्राएं होती हैं। मैंने जानबूझकर इस रवायत से अलग हटकर नई बहर में दोहे लिखे। ग़ज़ल में भी जो रवायती बहरें हैं लोगों ने उनसे अलग नई बहरें ईजाद करके ग़ज़लें कहीं और उन्हें स्वीकार किया गया। दोहा नई बहर में भी हो सकता है मगर दोहे में मौलिकता का ध्यान रखना ज़रुरी है । उसमें ग़ज़ल की ज़बान और ग़ज़ल का कंटेंट नहीं चलता ।

शायर किसी बंदिश को तस्लीम नहीं करता। क़ाफ़िया-रदीफ़ की बंदिश तो हुनर है। शायर किसी विधा के लिए नई बहरें क्यों नहीं तराश सकता ? दोहे को इस दौर में तेरह-ग्यारह की बंदिश में बांधना शायरी की परवाज़ को रोकने की कोशिश है। ग़ज़ल फ़ारसी से आई मगर हिंदुस्तान में जल्दी लोकप्रिय हुई क्यों कि यहां दोहे में यानी दो मिसरों में बात कहने की ट्रैडीशन मौजूद थी । पुरानी ट्रैडीशन में विकास लाने के लिए बदलाव ज़रुरी है। मैंने फ़िल्मों के पारंपरिक मुखड़े को भी बदलने की कोशिश की और यह कोशिश कामयाब हुई । मसलन मेरे दो गीत के मुखड़े हैं-


न जाने क्या हुआ, जो तूने छू लिया 
खिला गुलाब की तरह मेरा बदन

चांदनी रात में इक बार तुझे देखा है
ख़ुद पे इतराते हुए, खुद से शरमाते हुए 


इन मुखड़ों में पारंपरिक तुकबंदी नहीं है। समय आ गया है कि हम नई बहर में दोहे लिखें और विकास का रास्ता रोशन करें।

नक़्श लायलपुरी के दोहे

अपना तो इक पल न बीते, हाथ पे धर के हाथ
दिन मेहनत मज़दूरी का हैं, सैंयाजी की रात

नैनों में सपनों की छाया, हर सपना अनमोल
साजन के संग सभी बहारें,कहूं बजाकर ढोल

आशा बिन जीवन है सूना, ज्यूं बाती बिन दीप
सीप है जीवन, आशा मोती, क्या मोती बिन सीप

आंखों देखी कान सुनी से, धोका भी हो जाए
सच का शोर मचाने वाला, क्या अपना झूठ छुपाए

पेड़ों से पत्ते झड़ जाएं, पेड़ न खोएं धीर
धूप सहें, सर्दी में सिकुड़े, खड़े रहें गंभीर

आंखों को लगते हैं प्यारे प्रेम के सारे रुप
प्रेम चैत की कभी चांदनी, कभी जेठ की धूप

दर्द न जब तक छेदे,दिल में छेद न होने पाए
छेद न हो तो कैसे मोती, कोई पिरोया जाए

तेरे हाथ में देखी मैंने, अपनी जीवन रेखा
मैंने अपना हर सपना, तेरी आंखों से देखा


किसी की पूजा निष्फल जाए, किसी का पाप फूले
हाथ किसी के चांद को नोचें, कोई हाथ मले

धन दौलत,बरसात,जवानी,चार दिनों का खेल
प्रेम की जोत सदा जलती है,बिन बाती बिन तेल



आपका-

देवमणि पांडेय : बी-103, दिव्य स्तुति, 
कन्या पाडा, गोकुलधाम, फ़िल्म सिटी रोड, 
गोरेगांव पूर्व, मुम्बई-400063, 98210 82126 

17 टिप्‍पणियां:

तिलक राज कपूर ने कहा…

मैं व्‍यक्तिगत रूप से दोहा अलग-अलग विधाओं की खूबसूरती पर विवाद के पक्ष में नहीं हूँ। कुछ समय से फ़्यूज़न के नाम पर कनफ़्यूज़न पैदा करने का फैशन देखने को मिल रहा है। फ़्यूज़न तभी अनुमत्‍य है जब दो विधायें साथ-साथ चलते हुए अपने मूल स्‍वरूप बनाये रखें। दोहे का छंद विधान ग़ज़ल के छंद विधान से अलग ही नहीं, बहुत अलग है।
दोहा और ग़ज़ल दोनों मात्रिक गणना पर आधारित हैं लेकिन दोहा में मात्रिक क्रम का बंधन नहीं है केवल चरणवार कुल मात्राओं का बंधन है।
ग़ज़ल का आधार बह्र है और ऐसी बह्र चुनी जा सकती है जो दोहा के नियमों का पालन करती हो और इसमें गुँजाईश है कि आप प्रथम चरण की तेरह मात्राऍं और द्वितीय चरण की 11 मात्राऍं किसी मान्‍य बह्र अनुसार चुन लें। ऐसी कोई भी ग़ज़ल दोहा ग़ज़ल कही जा सकती है; लेकिन ग़ज़ल वह तभी कहलाएगी जब उसमें ग़ज़ल के दो अन्‍य आधार तत्‍वों, यथा रदीफ़ व काफि़या का भी पालन किया गया हो। अगर यह सब है तो ऐसी ग़ज़ल को ग़ज़ल कहने में क्‍या एतराज़ है अनावश्‍यक रूप से इसे दोहा ग़ज़ल कहकर भ्रम क्‍यूँ पैदा करना।
दोहा की दो पंक्तियॉं नियम से ही पूर्ण स्‍वतंत्र रचना है जबकि ग़ज़ल नहीं। ग़ज़ल रदीफ़, काफि़या और बह्रका पालन करने वाले कुछ अशआर का समूह होती है। हॉं स्‍वतंत्र रचना के आधार पर दोहा और शेर में साम्‍य देखा जा सकता है अगर दोनों मान्‍य बह्र पर आधारित हों।
कुछ दोहों का मात्रिक क्रम ऐसा हो सकता है कि वो किसी मान्‍य बह्र से साम्‍य रखता हो लेकिन इतने मात्र से ऐसे दोहों के समूह को ग़ज़ल नहीं कहा जा सकता है।
दोहा ग़ज़ल के नाम पर जो कुछ छप रहा है, उसे देखें तो बात और साफ़ हो जाती है। मेरे देखने में आज तक कोई ऐसी तथाकथित दोहा ग़ज़ल नहीं आई जिसमें रदीफ़ भी रहा हो- चलिये मान लेते हैं कि ये गैर-मुरद्दफ़ हैं- फिर काफि़या का पालन (?) हर दोहा इस नज़रिये से मत्‍ला होता है, और इस प्रकार तथाकथित दोहा ग़ज़ल का हर तथाकथित शेर हुस्‍ने मत्‍ला अथवा मत्‍ला-ए-सानी होता चला जायेगा।
दोहा ग़ज़ल एक भ्रम है जो अधिकॉंश शाइर अपनी शाइरी के मध्‍यकाल में पाल लेते हैं जब उन्‍हें यह उनकी विशिष्‍ट उपलब्धि लगती है। शाइरी जैसे-जैसे समझ में आने लगती है भ्रम टूटने लगता है।
ज़फ़र साहब ने सही कहा कि 'पाकिस्तान में शायरों ने दोहा लिखने के लिए अलग बहर ;;;;;;उनका अनुकरण किया। अब ये तो मनमानी हो गयी; खूब कीजिये; कौन रोक सकता है।
'नक्‍श' साहब सम्‍माननीय हैं लेकिन मैं उनके पक्ष से सहमत नहीं, विधाओं से खिलवाड़ का अधिकार व्‍यक्ति को नहीं दिया जा सकता। हॉं संगोष्ठियों के माध्‍यम से इस विषय पर निरंतर चर्चा कर हिन्‍दी साहित्‍य में ग़ज़ल का मान्‍य स्‍वरूप निर्धारित किया जाना एक आवश्‍यकता का रूप ले चुका है।

तिलक राज कपूर ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
chandrabhan bhardwaj ने कहा…

श्री ज़फर गोरखपुरी जी और नक्श लायलपुरी जी दोनों ही वरिष्ठ शायर हैं उनके कहे पर कुछ कहना अच्छा नहीं लगता
लेकिन उनके विचारों पर अपने विचार रखना भी जरूरी हो गया है.
मैं ज़फर गोरखपुरी के कथन से पूरी तरह से सहमत हूँ कि दोहों में दोहों का अनुशासन नितांत आवश्यक है ताकि
उसकी शुद्धता बरकरार रहे तथा तेरह ग्यारह मात्रा की बंदिश जरूरी है
नक्श लायलपुरी का कथन कि शायर किसी बंदिश को तस्लीम नहीं करता अपनी जगह सही है लेकिन जिस विधा की
जो बंदिश है उसे तो मानना जरूरी है. पुरानी tradition में विकास लाने के लिए बदलाव जरूरी है यह भी सही है लेकिन
बदलाव में पुराना नाम ही क्यों रहे यदि अन्य बंदिशें लागू की जाती हैं उस विधा का नाम ही क्यों नहीं बदल दिया जाये.
ऐसा नहीं हो सकता कि आदमी के नाम पर गधे की परिभाषा रख दें और कहें कि विकास और बदलाव के नाम पर
अब गधे को ही आदमी कहेंगे
आज केवल रदीफ़ और काफिये की तुकबंदी करके बहुत सी ग़ज़लें लिखी जा रही हैं जो ऐसी ग़ज़लें लिख रहे हैं उन में से कई
शायरों से मेरी व्यक्तिगत चर्चा हुई है कि इन बेबहरी ग़ज़लों को ग़ज़ल नहीं कह सकते इस बहस में वे शायर भी यही दलील देते हैं
कि ग़ज़ल कि बंदिशों के नाम पर उनकी परवाज़ नहीं रोकी जा सकती तो क्या उन बेबहरी ग़ज़लों को भी ग़ज़ल मानना शुरू
करदें
नई बहरें बनाकर ग़ज़ल लिखना अलग बात है क्योंकि उसमें ग़ज़ल का अनुशासन तो रहता है लेकिन दोहे के लिए १३-११ मात्रा
के स्थान पर १२-११ १३-१३ १४-१४ या १२-१२ मात्राएँ रखना और उनको दोहा कहना दोहों के साथ अन्याय है. आप इसका दूसरा नाम
क्यों नहीं दे सकते. क्या जरूरी है कि उसे दोहा ही कहा जाए.

सुभाष नीरव ने कहा…

बहुत ही गंभीर और प्रासंगिक(आज के समय में) मुद्दा उठाया है आपने। किसी भी फ़ैसले पर पहुँचने से पहले इन विधाओं के विद्वान शाइरों की राय से रू-ब-रू होना बेहद ज़रूरी है।

pran sharma ने कहा…

Doha ke visham charnon mein terah
aur sam charnon mein gyarah matrayen hotee hain.Iskee bandish
mein rah kar hee kavita yaa shayree
kee khoobsoortee hai.Doha Ameer
khusro se lekar bihari jaesee mahaan kaviyon ne likha.Unkee
viraasat ko sanjo kar rakhnaa kaviyon aur shaayron kaa dharm hai.
Doha ghar - ghar mein gaayaa jataa
hai.Agar kuchh shaayron ne doha ko
nayaa roop diya hai to ye uske saath khilwaad karne jaesee baat
hai.
Janaab Naqsh laayalpuree doha ko nayaa roop dene kaa jo
daawaa karte hain,vah dohaa kaa roop nahin hai.Vah " Sarsee "
naamak hindi ka maatrik chhand hai.Is mein 27 matrayen hotee hain,
16,11 par yati aur aakhir mein
ek guru ( 2) aur ek laghu ( 1 )
hote hain.Dekhiye is chhand mein
vikhyaat kavi Nathu Ram Shankar kee
panktiyan-
kaam,krodh,mad,lobh kee,
panch rangee kar door
ek rang tan,man ,vaani mein,
bhar le too bharpoor
--------------
prem pasaar n bhool bhalaaee,
vair , virodh bisaar
bhakti,bhaav se bhaj shankar ko ,
bhakti,dayaa ur dhaar
Janaab Naqsh sahib kee
panktiyan " Doha " mein nahin,
" Sarsee " chhand mein hain.

संस्कृति संगम ने कहा…

यू.के.से वरिष्ठ शायर प्राण शर्मा ने मेल किया-
दोहा दोहा है। इसके विषम चरणों में तेरह और सम चरणों में ग्यारह मात्राएँ होती हैं। इसकी बंदिश में रह कर कविता या शायरी की ख़ूबसूरती है। नए छंदों की खोज की जानी चाहिए लेकिन प्रचलित छंदों को बिगाड़ कर नहीं। अगर कुछ शायरों ने दोहा को
नया रूप दिया है तो यह उसके साथ खिलवाड़ करने जैसी बात है। जनाब नक्श लायलपुरी दोहा को जो नया रूप देने का जो दावा करते हैं, दरअस्ल उसका रूप पहले ही से हिंदी छंद शास्त्र में विद्यमान है। उस छंद का नाम है - " सरसी "। यह भी मात्रिक छंद है। इसमें सत्ताईस मात्राएँ होती हैं। सोलह,ग्यारह पर यति और आखिर में एक गुरु (2)और एक लघु (1) होते हैं। देखिये इस छंद में विख्यात कवि नाथूराम शंकर की पंक्तियाँ---
काम, क्रोध ,मद लोभ ,मोह की,
पञ्च रंगी कर दूर
एक रंग तन मन वाणी में,
भर ले तू भरपूर
प्रेम प्रसार न भूल
भलाई , वैर ,विरोध बिसार
भक्ति ,भाव से भज शंकर को,
भक्ति दया उर धार

संस्कृति संगम ने कहा…

यू.के.से वरिष्ठ शायर प्राण शर्मा ने मेल किया-
दोहा दोहा है। इसके विषम चरणों में तेरह और सम चरणों में ग्यारह मात्राएँ होती हैं। इसकी बंदिश में रह कर कविता या शायरी की ख़ूबसूरती है। नए छंदों की खोज की जानी चाहिए लेकिन प्रचलित छंदों को बिगाड़ कर नहीं। अगर कुछ शायरों ने दोहा को
नया रूप दिया है तो यह उसके साथ खिलवाड़ करने जैसी बात है। जनाब नक्श लायलपुरी दोहा को जो नया रूप देने का जो दावा करते हैं, दरअस्ल उसका रूप पहले ही से हिंदी छंद शास्त्र में विद्यमान है। उस छंद का नाम है - " सरसी "। यह भी मात्रिक छंद है। इसमें सत्ताईस मात्राएँ होती हैं। सोलह,ग्यारह पर यति और आखिर में एक गुरु (2)और एक लघु (1) होते हैं। देखिये इस छंद में विख्यात कवि नाथूराम शंकर की पंक्तियाँ---
काम, क्रोध ,मद लोभ ,मोह की,
पञ्च रंगी कर दूर
एक रंग तन मन वाणी में,
भर ले तू भरपूर
प्रेम प्रसार न भूल
भलाई , वैर ,विरोध बिसार
भक्ति ,भाव से भज शंकर को,
भक्ति दया उर धार

नीरज गोस्वामी ने कहा…

दोहे और शायरी की खूबी अलग अलग है...एक गुलाब का फूल है तो दूसरा मोगरे का...दोनों फूल हैं लेकिन खुशबू बिलकुल जुदा...प्राण साहब ने इस बात को बहुत ही बहतर ढंग से समझाया है...इसके बाद कुछ कहने को नहीं रह जाता...अलबत्ता ज़फर साहब के दोहों में बहुत दम है...उर्दू में निदा साहब ने भी दोहों को बहुत मकबूल किया है...शुक्रिया आपका नक्श साहब और ज़फर साहब की रचनाएँ हम तक पहुँचाने के लिए...



नीरज

pran sharma ने कहा…

Main sudhee pathkon aur lekhkon/
kaviyon se appeal kartaa hoon ki
ve aage aayen aur janaab Subhash
Neerav,Chandarbhan Bhardwaj,Tilak
raj ,Neeraj Goswami aur Pran
Sharma kee tarah " Doha" se sambandhit bahas mein bhaag len.
Janaab Devmani Pandey apne blog par Hindi aur Urdu kee nishtha
ke saath jo sewa kar rahe hain,vah
nissandeh saraahniy hai.

सतपाल ख़याल ने कहा…

Pran ji ne bilkul sahi kaha hai . Itne maqbool shaiir laayalpuri ji ne bina soche samjhe SARSEE Chand ko dohe ka modified version kyon kaha ye samajh se baahar hai.

rahi baat urdu shaiiri ki aur hindi ghazal ki -
dono ki apnee-apnee mahak hai aur swaad hai.

तिलक राज कपूर ने कहा…

मैं निरंतर इस पोस्‍ट को चैक कर रहा हूँ, चर्चा में खुलकर भाग लेने में सेकोच की स्थिति दिख रही है जो साहित्‍यधर्मिता की दृष्टि से उचित नहीं है। यहॉं प्रश्‍न ज़फ़र साहब या नक्‍श साहब जैसी हस्तियों के कथन पर टिप्‍पणी का नहीं एक खुली चर्चा में भाग लेने का है। मैनें तो खुलकर अपनी समझ रखी वरना बड़ी आसानी से मैं एक शेर कहकर छुट्टी पा लेता कि:

मेरा तो सर भी वहॉं तक नहीं पहुँच पाता
जहॉं कदम के निशॉं आप छोड़ आये हैं।
हमारी संस्‍कृति में अग्रजनों का स्‍थान सम्‍माननीय है लेकिन यहॉ तो खुली चर्चा है।

बेनामी ने कहा…

दोनो ही शायर विद्वान और वरिष्ठ हैं. मेरे ख्याल से दोनो अपनी-अपनी जगह बिल्कुल सही हैं.गानो को ही ले लीजिए बिना सिर पैर के लिरिक है.लिखने वाले युवा हैं.लेकिन उन्ही गीतो की धूम मची है..समय के साथ रहते कुछ ढील तो देनी होगी वरना आज का युवा जो पहले ही अंग्रेजी गीतों का मुरीद है बन्दिशों के चलते गज़ल दोहों से विरक्त होता चला जायेगा. वैसे भी गज़ल प्रेमिकाओं को समर्पित होती है...जरुरी तो नही केवल शायर ही अपनी प्रेमिका पर गज़ल लिख सकते हैं. जिसे न आती हो वो क्या करे...भई छूट देनी होगी.चर्चित गज़लकार दुष्यन्त जी को भी ऐसे ही विरोधाभास झेलने पढे़। देखा जाय तो गज़ल दोहों के श्रोता जिन्हें बहर और रदीफ़ काफ़ियों का पता ही नहीं होता वे असल जज होते हैं..उन्हें आपके शब्द जो भीतर तक भिगो डालते है ..वे तो बस उतना ही जानते हैं..उन्हीं की वाह वाही से बनती है एक उम्दा गज़ल. केवल आपस में ही एक विद्वान दूसरे विद्वान से सहमत न हो तो अजीब बात है. किसे सही किसे गलत घोषित करना अपनी विधा का मजाक ही है.हिन्दी साहित्य और विधाएं इसलिए पापुलर नहीं हो पाती क्योंकि इस्में अनुशासन और पांडित्यपन का मापदंड कुछ ज्यादा ही है..समय के साथ-साथ कुछ न कुछ तो बदलाव आयेगा ही!!

देवमणि पांडेय Devmani Pandey ने कहा…

मुम्बई से युवा शायर हैदर नजमी लिखते हैं...
देव साहब,
दोहे पर गुफ़्तगू के लिए वक़्त चाहिए। जहाँ तक मेरा अपना ज़ाती सोचना है वो ये कि जिस तरह ग़ज़ल मख़सूस लबो-लहजा चाहती है और अगर ग़ज़ल की शायरी में उस लहजे, उस लफ़्ज़ियत का इस्तेमाल न हो तो ग़ज़ल गूँगी-बहरी मालूम होगी…यही बात दोहे के साथ भी लागू होती है। अमीर ख़ुसरो ने फ़ारसी में भी और उर्दू में भी कलाम कहे। वो चाहते तो दोनों में ही उर्दू-फ़ारसी लफ़्ज़ों का इस्तेमाल कर सकते थे, मगर उन्होंने ऐसा नहीं किया। ख़ैर अगर दोहे में ख़ालिस उर्दू लफ़्ज़ों का इस्तेमाल कर भी लिया जाए तो दोहा थोड़ा-थोड़ा शेर का मज़ा देने लगता है मगर दोहे की रूह फ़ना हो जाती है। मुझे अपना एक दोहा याद आ रहा है-

मुल्ला की बातें सुनीं, पंडित के उपदेस
इंसा किसके वास्ते बदले इतने भेस

vijay kumar sappatti ने कहा…

devmani ji ,

aapne bahut acchi baat ko apni is post me uthaya hai , doho ki apni ek mithaas hoti hai aur padhte waqt ya sunte waqt ek rythematic effect daalti hai zehan par ..aur isi khaas wazah se dohe aksar yaad rah jaate hai aur rozmarra ki bolchaal me bole jaate hai .. aapne dono mahan shayro ki rachnao ka zikr karke is post ko aur bhi khoobsurut bana dala hai .
main jyada to kuch nahi kah sakta ,kyonki mujhe utna gyaan nahi hai is baare me , par bahut acchi post aur dono shayaaro ko salaam .

Himanshu Mohan ने कहा…

दोहे की पहचान है, उलट सोरठा होय
वर्ना ये कुछ और है, दोहा लगे न मोय

Unknown ने कहा…

जो दोहे के व्याकरण पर खरे नहीं वो दोहे नहीं हो सकते चाहे जितना ज्ञानी शायर या साहित्यकार लिखे
सादर

लक्ष्मण धामी 'मुसाफिर' ने कहा…

दोहों पर जिसकी लाठी उसकी भैंस तो बिलकुल नहीं चलेगा जनाब..