मंगलवार, 5 जुलाई 2022

जुबां आतिश उगलती है : मंज़र लखनवी

जुबां आतिश उगलती है : मंज़र लखनवी

मंज़र लखनवी की ग़ज़लों में म'आनी है, रवानी है और ज़िन्दगी की कहानी है। मंज़र ने अपने पैरों तले की ज़मीन और सर पर फैले आसमां को अपनी रचनात्मकता का हमसफ़र बनाया है। अपने अनुभव, एहसास और फ़िक्र से अपनी ग़ज़लों को सजाया है। उनकी ग़ज़लों में आज के समाज का माहौल है, मौजूदा वक़्त की आवाज़ है और मुहब्बत की दास्तान है। 


दीवाने को सभी पहचान लेंगे, 

लबों पर है हसीं आँखों में पानी।


किसी को जान से ज़्यादा जो चाहो, 

पड़ेगी जान की क़ीमत चुकानी।


ग़ज़ल कम शब्दों में ज़्यादा बात कहने की एक ख़ूबसूरत काव्य विधा है। मंज़र लखनवी ने अपने अभिव्यक्ति कौशल से इसे साबित कर दिखाया है। उनकी ग़ज़लें अपनी सोच और संवेदना के साथ पाठकों तक पहुंचती हैं और उनसे एक संवाद स्थापित कर लेती हैं। 


सितारे जब भी हों, गर्दिश में मेरे, 

बदल जाते हैं वो, अपने बयाँ से।


मुझे मंज़ूर होगी हर सज़ा अब, 

सुनाएँ गर वो अपनी ही ज़बाँ से।


ग़ज़ल एक नाज़ुक काव्य विधा है। उसे सुकोमल शब्दावली की ज़रूरत पड़ती है। मंज़र लखनवी को इस बात का इल्म है। इसलिए उनकी ग़ज़लों में ऐसे जटिल या भारी-भरकम अल्फ़ाज़ नहीं दिखाई पड़ते हैं जो उनके बयान में अवरोधक का काम करें। उन्होंने सीधी सादी ज़बान और सरल शब्दों में सहजता से अपनी बात को ग़ज़लों में ढाल दिया है। 


बेतहाशा है कमाई आसमाँ छूते मक़ान, 

हो गए हैं क़द मक़ीनों के ही बौने आजकल।


गोद में पिल्ला लिए हैं नस्ल है पामेरियन

क्रेच में पलते हैं नन्हे मुन्ने छौने आजकल।


मंज़र लखनवी को आसान लफ़्जों में दिल को छू लेने वाली बात करने का हुनर आता है। इसलिए उन्हें काव्य मंचों पर भी बहुत मुहब्बत से सुना जाता है। पसंद किया जाता है। मंज़र की ग़ज़लें एहसास की कश्ती पर सवार होकर दिलों की झील तक बड़ी आसानी से पहुंच जाती हैं और पाठकों से अपना एक आत्मीय रिश्ता क़ायम कर लेती हैं। 


कोई जीते कोई हारे हमें क्या फ़र्क़ पड़ता है, 

हमारा दिन निकल जाता है दो रोटी कमाने में।


जो हमसे कर रहे वादे पे वादा छह महीनों से, 

उन्हें दो दिन लगेंगे जीत कर वादा भुलाने से


नए ग़ज़ल संकलन 'जुबां आतिश उगलती है' के लिए मंज़र लखनवी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मुझे पूरी उम्मीद है उनकी ग़ज़लें अदब की दुनिया में अपनी ख़ास पहचान बनाएंगी। 


देवमणि पांडेय 

सम्पर्क : बी-103, दिव्य स्तुति, कन्या पाडा, गोकुलधाम, फ़िल्मसिटी रोड, गोरेगांव पूर्व, मुम्बई-400063 , 98210 82126 


--------- --------- -----------------

कोई टिप्पणी नहीं: