सोमवार, 22 फ़रवरी 2010

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती : सोहनलाल द्विवेदी

सोहनलाल द्विवेदी की कविता

लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती 
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती


यह कविता सोहनलाल द्विवेदी की है। इंटरनेट पर दी गई जानकारी के आधार पर इसे डॉ.हरिवंशराय बच्चन की रचना के रूप में प्रचारित किया गया। स्वयं अमिताभ बच्चन ने इसे अपने 'बाबूजी' की रचना बताकर इसका पाठ भी किया। इस लिए काफ़ी लोग मानते हैं कि यह उन्हीं की रचना है। मगर किसी को ये मालूम नहीं है कि ये कविता डॉ.हरिवंशराय बच्चन के किस काव्य संकलन में शामिल है। जहाँ तक मेरी जानकारी है यह कविता बच्चन साहब के किसी भी संकलन में शामिल नहीं और इसकी शैली भी उनसे मेल नहीं खाती।

फ़िलहाल वर्ष 2007-2008 से यह रचना महाराष्ट्र के छठी कक्षा के पाठ्यक्रम में बिना रचनाकार के नाम के प्रकाशित है। अगर ये कविता डॉ.हरिवंशराय बच्चन की है तो आदरणीय अमिताभ बच्चन महाराष्ट्र सरकार से यह माँग क्यों नहीं करते कि इसके साथ डॉ.हरिवंशराय बच्चन का नाम जोड़ दिया जाए। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इसके वास्तविक रचनाकार का नाम सोहनलाल द्विवेदी है। 

मैंने मुम्बई वि.वि.के सेवानिवृत्त हिंदी विभागाध्यक्ष एवं महाराष्ट्र पाठ्य पुस्तक समिति के अध्यक्ष डॉ.रामजी तिवारी से सम्पर्क किया। उन्होंने बताया कि लगभग 25 साल पहले श्री अशोक कुमार शुक्ल नामक सदस्य ने सोहनलाल द्विवेदी की यह कविता वर्धा पाठ्यपुस्तक समिति को लाकर दी थी। ये शायद किसी पत्रिका में प्रकाशित थी। तब यह कविता छ्ठी या सातवीं के पाठ्यक्रम में शामिल की गई थी। समिति के रिकार्ड में रचनाकार के रूप में सोहनलाल द्विवेदी का नाम तो दर्ज है मगर एक रिमार्क लगा है कि 'पता अनुपलब्ध है।' इसके कारण कभी इसकी रॉयल्टी नहीं भेजी गई। कहीं यह चर्चा भी हुई थी कि सोहनलाल द्विवेदी इसे काव्य-मंचों पर पढ़ते थे। हैरत की बात यह है कि अब इसके रचनाकार का नाम क्यों हटा दिया गया।

कानपुर के पास बिंदकी (ज़िला फ़तेहपुर) के मूल निवासी सोहनलाल द्विवेदी का नाम ऐसे कवियों में शुमार किया जाता है जिन्होंने एक तरफ़ तो आज़ादी के आंदोलन में सक्रिय भागीदरी की और दूसरी तरफ देश और समाज को दिशा देने वाली प्रेरक कविताएं भी लिखीं। मुम्बई में चाटे क्लासेस ने अपने विज्ञापनों में अनेक बार इस कविता को प्रकाशित किया मगर कभी भी उन्होंने कवि का नाम नहीं दिया। मैंने गाँधी को नहीं मारा फ़िल्म में भी इस कविता का सार्थक फ़िल्मांकन किया गया। अगर हम इस कविता के साथ सोहनलाल द्विवेदी का नाम जोड़ सकें तो यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 


सोहनलाल द्विवेदी की कविता : लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती

प्रिय दोस्तो!
ख़ुशी की बात है कि मेरी 4 दिसम्बर 2015 की FB POST के सिलसिले में स्वयं अमिताभ बच्चनजी ने मान लिया कि ''लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती...'' कविता उनके बाबूजी की नहीं बल्कि सोहनलाल द्विवेदी की है। उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद।

FB 1169 -एक बात आज स्पष्ट हो गयी
ये जो कविता है
'कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती '
ये कविता बाबूजी की लिखित नहीं है
इस के रचयिता हैं
सोहन लाल द्विवेदी ....
कृपया इस कविता को बाबूजी, डॉ हरिवंश राय बच्चन के नाम पे न दें ... ये उन्होंने नहीं लिखी है




पेश है सोहनलाल द्विवेदी की पूरी कविता

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है
चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है
मन का विश्वास रगों में साहस भरता है
चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है
आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है
जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है
मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में
बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में
मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम
संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती
…….


आपका
देवमणिपांडेय

सम्पर्क : बी-103, दिव्य स्तुति,
कन्या पाडा, गोकुलधाम, फिल्मसिटी रोड,
गोरेगांव पूर्व, मुम्बई-400063, 98210-82126

10 टिप्‍पणियां:

नीरज गोस्वामी ने कहा…

आभार इस महत्व्य पूर्ण जानकारी के लिए....
नीरज

संध्या आर्य ने कहा…

बहुत बहुत आभार!

बसंत आर्य ने कहा…

अच्छी जानकारी दी है

नवनीत नीरव ने कहा…

इस जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद.
नवनीत नीरव

rkpaliwal.blogspot.com ने कहा…

आप अच्छा काम कर रहे हैं।

Unknown ने कहा…

यह बात तो हमे भी नही मालूम थी...धन्यवाद पांडे जी..!

PRATIBHA RAI ने कहा…

इस कविता ने मुझे बहुत उत्साहित किया है।मै आजकल अपने प्रोफेशन में यथोचित सफलता ना मिलने से परेशान हूं...इससे संबल मिला है।

virendra ने कहा…

आज अमिताभ बच्चन ने भी मान लिया है कि यह कविता उनके बाबूजी की नहीं है.

Unknown ने कहा…

सटीक जानकारी के लिए अभार

kanak ने कहा…

धन्यवाद सर जी