देवमणि पांडेय की ग़ज़ल
दीन-धरम बस यही है अपना साथ इसी के जीना है
प्यार छुपा है जिस दिल में वो काशी और मदीना है
मोल-भाव की इस नगरी में सबके अपने-अपने दाम
मगर है क़ीमत जिसकी ज़्यादा समझो वही नगीना है
गुज़रा है यह साल भी जैसे कोई तपता रेगिस्तान
साथ सफ़र में रहने वाला अपना ख़ून-पसीना है
नफ़रत का इक चढ़ता दरिया प्यार का साहिल कोसों दूर
वक़्त के हाथों में पतवारें, डाँवाडोल सफ़ीना है
गंगा, यमुना और गोमती सबके चेहरे स्याह हुए
ज़हर घुला है दरियाओं में फिर भी हमको पीना है
Contact : 98210-82126
https://twitter.com/DevmaniPandey5

बहुत सुन्दर रचना ..
जवाब देंहटाएंकविता जी शुक्रिया
हटाएंकविता जी शुक्रिया
हटाएंpad kar accha lgaa
जवाब देंहटाएंhttp://www.helptoindian.com
क्यूँ कैसे मरा कोई क्या फ़िक्र हुकूमत को
जवाब देंहटाएंपत्थर की तरह नेता बैठे हैं मकानों में
सहें हर मार मौसम का,सदा ही खिलखिलाने हैं
जवाब देंहटाएंनिभाते साथ कांटों का,सुमन फिर मुस्कुराते हैं ।
डाॅ नथुनी पाण्डेय